पुहाना स्थित रूडकी इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी मेें षिक्षक दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिंसमें सभी षिक्षकगण तथा छात्र-छात्राये उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न षिक्षको को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
अपने समापन भाषण में संस्थान के निदषक प्रो0 डा0 पराग जैन ने सभी उपस्थित षिक्षको एवं छात्र-छात्राओ का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी हमारे षिक्षक अपने षिक्षण कार्य का सुचारू रूप से करेगें।