अब सीबीएसई की 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक चाहिए तो सिर्फ पढ़ाई के भरोसे ना रहें। विद्यार्थियों की ओवरऑल परफॉरमेंस भी देखी जाएगी। इसके लिए छमाही परीक्षा में दस प्रतिशत अंक स्कूल की ओर से दिए जाएंगे। नवंबर में पहली बार नई शिक्षा नीति के अनुसार, सीबीएसई के नए पैटर्न से छमाही परीक्षा होने जा रही है। प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप के अनुसार, इस सत्र से बोर्ड परीक्षाओं में छमाही और फाइनल के अंकों के आधे-आधे अंकों के आधार पर पास किया जाना है।
सीबीएसई ने नया पैटर्न जारी कर दिया है। छमाही परीक्षा में चालीस फीसदी अंक पेपरों के आधार पर मिलेंगे। इसमें भी सारे प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे। दस प्रतिशत अंक स्कूल को देने होंगे, जो खेलकूद, सामाजिक भूमिका और स्पर्धा समेत कई आधार पर तय किए जाएंगे। अगर कोई बच्चा पढ़ने में थोड़ा कमजोर है, बाकी गतिविधियों में अच्छा है तो उसकी परसेंटेज अच्छी बन सकती है।
Hidustan