पॉलीटेक्निक के छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

मदरहुड विश्वविधालय के पॉलीटेक्निक के मैकेनिकल छात्रों के उत्तम भविष्य और रोज़गार हेतु आज भारत की विख्यात ऑटो कंपनी जो सिडकुल स्थित सत्यम कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी- हीरो मोटोकॉर्प की सहकंपनी है के एचआर मैनेजर्स श्री शुभम् जैन,श्री विनय सिंह और रवींद्र सैनी जी आज पॉलीटेक्निक के मैकेनिकल के छात्रों का चयन करने हेतु मदरहुड विश्वविधालय पधारे और छात्रों का इंटरव्यू लिया। सर्वप्रथम एचआर अधिकारियों ने विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी से शिष्टाचार भेंट की।
कुलपति जी ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ अनुज शर्मा ने तीनों एचआर अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मैकेनिकल के कुल 17 छात्रों को ऑफर लेटर के साथ चयन हुआ। और सभी को फाइनल राउंड के लिए कंपनी बुलाया गया है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री अजय गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
विभाग के श्री संदीप त्यागी,श्री सौरभ कोहली,श्री दीपक शर्मा और श्री आकाश
ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रधानाचार्य डॉ अनुज शर्मा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास और संकल्प रहेगा कि हम निकट भविष्य में भी बहुराष्ट्रीय कंपनियो को छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट हेतु आमंत्रित करते रहेंगे।