शिक्षामित्रों के लिए बुरी खबर, न तो मानदेय बढ़ाएगी और न ही नियमित करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा है कि सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने या नियमित करने पर विचार नहीं कर रही है।सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने सवाल किया था कि बढ़ती महंगाई के कारण प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने व नियमित करने पर सरकार विचार करेगी। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए गए एक बयान में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने या नियमित करने से इनकार कर दिया है। विधानसभा में सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने इस पर प्रश्न पूछा था।इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय पूर्व में बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने नियमित किए जाने भी इन्कार किया है।

Uttarakhand Today