आर0आई0टी0 नैक A++ ग्रेड़ बना प्रदेश का पहला उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान एंव देश के सर्वोत्तम 4 प्रतिशत उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान में हुआ शामिल

पुहाना स्थित रूड़की इंस्टीटयूट ऑंफ टैक्नोलॉजी, रूड़की नैक A++ ग्रेड़ लेकर उत्तराखण्ड राज्य का पहला उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान बन गया हैं इसी के साथ-साथ आर0आई0टी0देष के सर्वोत्तम 4 प्रतिषत उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान की श्रेणी में भी शामिल हो गया है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेषक डा0 पराग जैन ने संस्थान के सभी शिक्षको, कर्मचारियो की अपार मेहनत तथा लग्न का परिणाम बताया। उन्होने बताया कि संस्थान की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी तब से ही संस्थान ने अपनी गुणवत्ता और छात्रो के भविष्य को लेकर गम्भीरता से कार्य किया उसी का यह परिणाम है। आर0आई0टी0 रूडकी में प्रबन्धन ने हमेषा उत्साहवर्धक और प्रोत्साहित करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। तथा उत्पादक कार्य वातावरण के लिए प्रेरित किया है।
3.62 के शानदार सी0जी0पी0ए0 (प्रथम चक्र) के साथ आर0आई0टी0 रूडकी ने खुद को भारतीय उच्च शिक्षा के शिखर पर मजबूती से स्थापित किया है, और अन्य संस्थानो के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण उपस्थित किया है। यह मान्यता एकेडेमिक उत्कृष्टता की निरन्तर खोज का ही प्रमाण है साथ ही नवाचार और सीखने के मौहाल में पनपने वाले प्रतिभाषाली दिमाको को प्रोषित करने के जुनून का भी प्रमाण है। डीन आई0क्यू0ए0सी0 डा0लोकेष कुमार की इस सराहनिय कार्य में महत्तपूर्ण भूमिका रही है।
मैनेजमेन्ट ट्रस्टीज नमन बंसल व यष अग्रवाल, महानिदेषक डा0 एम0जे0निगम ने संस्थान के सभी शिक्षको तथा कर्मचारियो का इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर इसी प्रकार से सभी का सहयोग रहा तो वह दिन दूर नही कि आर0आई0टी0 विष्व स्तर पर भी अग्रणी बनेगा। आर0आई0टी0 रूडकी उन सभी हितधारको की हार्दिक सराहना करता है जिन्होने उपलब्धि तथा सफलता की इस उल्लेखनिय यात्रा में अभिन्न भूमिका निभाई है।