यूआईडीएआई और शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से यूडीआईएसई+ प्लेटफॉर्म पर 17 करोड़ से अधिक छात्रों के आधार से संबंधित लंबित एमबीयू को सरल और सुगम बनाने के लिए सहयोग किया

यूआईडीएआई और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर यूडीआईएसई+ प्लेटफॉर्म पर स्कूली बच्चों के आधार से जुड़े अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) की जानकारी उपलब्ध कराने की पहल की है। इस कदम से लगभग 17 करोड़ छात्रों को समय पर एमबीयू पूरा करने में मदद मिलेगी।

पाँच और पंद्रह वर्ष की आयु में आधार में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है, जिससे बच्चों के डेटा की सटीकता बनी रहती है। यदि यह अपडेट समय पर नहीं होता, तो छात्रों को सरकारी योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे NEET, JEE, CUET) और अन्य सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

यूआईडीएआई के सीईओ श्री भुवनेश कुमार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर इस पहल में सहयोग देने और लक्षित एमबीयू शिविरों के आयोजन का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि यूडीआईएसई+ एप्लिकेशन के माध्यम से अब स्कूलों को यह जानकारी मिल सकेगी कि किन छात्रों का एमबीयू लंबित है।

यूडीआईएसई+ शिक्षा मंत्रालय की एक शैक्षिक प्रबंधन सूचना प्रणाली है, जो स्कूली शिक्षा से जुड़े आंकड़े एकत्र करती है। इस तकनीकी सहयोग से बच्चों के आधार अपडेट की प्रक्रिया अधिक सरल और सुलभ हो सकेगी।