रूड़की इंस्टीटयूट ऑंफ टैक्नोलॉजी, रूड़की के बी0टेक0 फाईनल तथा द्वितीय वर्ष के छात्रो ने हैकेथोन प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता डी0आई0टी0 देहरादून में आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में बी0टेक0 फाईनल के सार्थक कुमार, संजना उप्रेती तथा सौरव देव ग्रुप-ए ने भाग लिया तथा दूसरे ग्रुप में बी0टे0 द्वि़तीय वर्ष के शुभम गुप्ता तथा सुमित आर्य ग्रुप-बी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 45 विभिन्न कॉलेज के छात्रो ने भाग लिया। आर0आई0टी0 के छात्रो ने द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया वही दूसरी ग्रुप के छात्रो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।