हैकेथोन प्रतियोगिता में आर0आई0टी0 के छात्रो का उत्कर्ष्ट प्रदर्षन

पुहाना स्थित रूड़की इंस्टीटयूट ऑंफ टैक्नोलॉजी, रूड़की के बी0टेक0 फाईनल तथा द्वितीय वर्ष के छात्रो ने हैकेथोन प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता डी0आई0टी0 देहरादून में आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में बी0टेक0 फाईनल के सार्थक कुमार, संजना उप्रेती तथा सौरव देव ग्रुप-ए ने भाग लिया तथा दूसरे ग्रुप में बी0टे0 द्वि़तीय वर्ष के शुभम गुप्ता तथा सुमित आर्य ग्रुप-बी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 45 विभिन्न कॉलेज के छात्रो ने भाग लिया। आर0आई0टी0 के छात्रो ने द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया वही दूसरी ग्रुप के छात्रो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आर0आई0टी0 के छात्रो की इस उपलब्धि पर मैनेजमेेन्ट टस्ट्रीज नमन बंसल, यष अग्रवाल, महानिदेषक डा0 एम0जे0निगम व निदेषक पराग जैन ने छात्र-छात्राओ को शुभकामनाये दी और कहा कि भविष्य में आर0आई0टी0 के छात्र-छात्रायें ऐसे ही संस्थान व देष का नाम ऊॅचा करते रहेगें। छात्रो के इस कार्यक्रम के संयोजक डीन आर0 एण्ड डी0 भूपल आर्य रहे।