आर0आई0टी0 में ’’आईमा बिजलैब‘‘ का उद्घाटन

पुहाना स्थित रूडकी इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी में ’’आईमा बिजलैब‘‘ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईमा नई दिल्ली के सैंटर फोर मैनेजमेन्ट डेवलपमेन्ट के निदेषक नीरज कपूर, मैनेजिंग ट्रस्टीज यष अग्रवाल एवं नमन बंसल एवं संस्थान के महानिदेषक प्रो0 एम0जे0निगम एवं निदेषक डा0 पराग जैन ने सयुक्ंत रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
आईमा लैब का उद्घाटन करते हुए नीरज कपूर ने कहा कि 2010 की प्रौद्योगिकी को 2024 से तुलना करें तो यह बदलाव कल्पना से भी परे है। आज का युग व्यावसासिक निर्णय लेने की व्यावहारिक समझ और तकनीनी कौषल का है। ’’आईमा बिजलैब‘‘ छात्रो को सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगा और उन्हे व्यवसायों मे नेतृत्व करने के लिए सक्षम बनाएगा।
संस्थान के निदेषक डा0 पराग जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम प्रबन्धन और प्रौद्योगिकी के संगम के साक्षी बने है जिसमें आर0आई0टी0 ने उत्तराखण्ड के प्रथम संस्थान होने का गौरव प्राप्त किया है जिसमें ’’आईमा बिजनेस सिमलेषन लैब‘‘ की स्थापना की है और यह षिक्षा में उत्कर्ष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक मील का पत्थर है। इस लैब का उद्देष्य प्रबन्धन के छात्रो में निर्णय लेने की क्षमता और समस्या समाधान जैसे महत्तवपूर्ण कौषल विकसित करना है। यह जटिल व्यावसायिक परिदृष्यों का अनुकरण करते हुए आईमा बिजलैब छात्रो को व्यावसायिक जीवन की समस्याओ का आत्मविष्वास के साथ सामना करने के लिए तैयार करना है।
संस्थान ने महानिदेषक डा0 एम0जे0निगम ने विभाग की उपलब्धियांे की सराहना करने हुए कहा कि आईमा लैब जैसे अत्याधुनिक उपकरणो के साथ संस्थान के मैनेजमेन्ट विभाग ने नए मानक स्थापित किये है। सामारोह के दौरान प्रबन्धन विभाग के चयनित षिक्षको को आईमा लैब सर्टिफाईड ट्रेनर प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
समारोह का समापन करते हुए प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष अमित कुमार रावत सभी अतिथियों तथा षिक्षकगणो तथा छात्र-छात्राओं का इस महत्तवपूर्ण उपलब्धि को सफल बनाने में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डा0 प्रषान्त मिश्रा, गौरव चतुर्वेदी डीन एकेडमिक, डा0 मीनू बालियान डीन मैनेजमैन्ट आदि उपस्थित रहे।