पुहाना स्थित रूड़की इंस्टीटयूट ऑंफ टैक्नोलॉजी, रूड़की में ’’लांग सर्विस अवार्ड‘‘ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्थान में नियमित रूप से 5 वर्ष तथा 10 वर्ष अथवा उससे अधिक कार्यकाल पूर्ण करने के उपलक्ष में मनाया गया। जिसमें पात्र कर्मचारीगण तथा शिक्षकगण को सम्मान-पत्र एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मैनेजमैंट ट्रस्टीज यश अग्रवाल और नमन बंसल, महानिदेशक डा0 एम0जे0निगम, निदेशक प्रो. (डॅा.) पराग जैन रजिस्ट्रार मुनेन्द्र चौहान एवं प्राध्यापक तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की वक्ता कंचन कुमारी, एच0आर0 ने लांग सर्विस अवार्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हम अपना कार्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से करे तो उन्नति निश्चित है। संस्थान भी आपके बारे में आपके हितो के सम्बन्ध में अनेक योजनाये प्रस्तुत कर रहा है। संस्थान के निदेशक डा0 पराग जैन ने उपस्थित सभी शिक्षको और कर्मचारियो को उनके लम्बे समय तक कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि संस्थान भी आपके हितो की रक्षा करता है। आपकी कर्तव्यनिष्टा से कार्य करने की वजह से हमारा संस्थान राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उन्नति कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन नितिन मोहन आर्य ने किया।