रूडकी इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को चार दिन तक चले दूसरे देहरादून इन्टरनेषनल साईंस एण़्ड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल- 2021, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेेसमेन्ट के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के सर्वश्रेष्ट इंजीनियरिंग कालेज-2021 का अवार्ड प्रदान किया गया जिसको संस्थान के निदेषक डा0 पराग जैन, डीन एकेडमिक गौरव चतुर्वेदी तथा कम्प्यूटर साईंस विभागाध्यक्ष डा0 दीपक आर्य को उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रोद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के महानिदेषक डा0 राजेन्द्र डोभाल द्वारा प्रदान किया गया । इस प्रोगाम में विभिन्न प्रकार की तकनीकी गतिविधियो का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि वाडिया के निदेषक डा0 कलाचन्द सेन रहे। जबकि अध्यक्षता यूकोस्ट के महानिदेषक डा0 राजेन्द्र डोभाल ने की। श्रीदेव सुमन विष्वविद्यालय और उत्तराखण्ड तकनीकी विष्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी, डा0 प्रकाष चौहान, निदेषक, इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ रिमोट सेन्सिंग, प्रेम कष्यप अध्यक्ष पी0पी0एस0ए0, तथा आर0पी0गुप्ता उपस्थित रहे। दिव्य हिमगिरी के सम्पादक और आयोजन समिति के सचिव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया । संस्थान के मैनेजमेन्ट ट्रस्टीज नमन बंसल व यष अग्रवाल ने इस उपलब्धि को संस्थान के प्लेसमेन्ट विभाग को इस कार्य के लिए विषेष शुभकामनाऐ दी एवं इस कार्य को विभाग एवं षिक्षको के लिए प्रेरणादायक बताया।