आर0आई0टी0 रूडकी के छात्रो द्वारा उत्तराखण्ड के प्रथम ए0आई0 आधारित मानविक रोबोट का निर्माण

पुहाना स्थित रूडकी इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रांे द्वारा उत्तराखण्ड के प्रथम ए0आई0 आधारित मानविक रोबोट का निर्माण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई0आई0टी0 के डीन इण्ड्रस्टियल रिसर्च डा0 अक्षय द्विवेदी, एस्टियन टेक्नोलॉजी के सी0ई0ओ0 अमितेष शर्मा, मैनेजमैन्ट ट्रस्टी यष अग्रवाल व नमन बंसल महानिदेषक डा0 एम0जे0निगम, निदेषक प्रो0(डा0)पराग जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। यह रोबोट एक बुद्विमान मानव रोबोट का निर्माण करके आर0आई0टी0 ने एक बार फिर से उत्तराखण्ड का पहला संस्थान बन गया है जिसने एक और उपबब्धि हासिल की है। यह अद्भूत मानव यन्त्र रोबोट आर0आई0टी0 के छात्रों और षिक्षकों की रचनात्मकता समर्पण और सम्मिलित प्रयासो का ज्वलन्त प्रमाण है। निष्चित रूप से यह आर0आई0टी0 के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर आर0आई0टी0 के छात्रो ने अपनी उपलब्धि से प्रेरित होकर संकल्प किया कि हम तकनीकी उत्कृष्टता की सीमाओं को और आगें बढायेगें और अपने दृष्टिकोण और दृढ संकल्प के साथ भविष्य का स्वयं निर्माण करेगें। संस्थान के निदेषक डा0पराग जैन ने अपने संभाषण में छात्रो को निर्माण की नई दिषा दिखाते हुए प्रेरित किया कि वह आधारभूत रोबोट संरचना का प्रयोग करके न केवल सामाजिक, औद्योगिक और स्वास्थयपरक आवष्यकताओ के लिए सेवाये प्रदान कर सकते है बल्कि देष की सुरक्षा के लिए भी अत्यन्त सहायक सिद्व हो सकते है। इसके लिए विद्यार्थियो द्वारा ए0आई0, मैकेनिकल, इलैक्ट्रिोनिकी एवं कम्प्यूटर की अवधारणाओ को प्रयोग करके अभूतपूर्व कार्य सम्पन्न किये जा सकते है जिसके आधार पर वो आने वाले कल के लिऐ कुषल अभियन्ता बनकर अच्छी संस्थाओ में रोजगार प्राप्त कर सकते है। आई0आई0टी0 के डीन इण्ड्रस्टियल रिसर्च डा0 द्विवेदी ने छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए समस्याओं के तकनीकी समाधान के द्वारा आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और नयं संयत्रो की खोज करने के तरीके समझाए। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार आर0आई0टी0 द्वारा नैक ए प्लस-प्लस की उपलब्धि के साथ ही मानविकीय रोबोट को पहली बार प्रस्तुत करके श्रेष्ठ परम्परा स्थापित की है तथा सफलताओ के नये आयाम निर्धारित किये है। इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कॉम्यूनिकेषन के विभागाध्यक्ष डा0 अषोक कुमार ने रोबोट के निर्माण में आई समस्याओ के निराकरण के लिए लिये गये तरीको की विस्तार से व्याख्या की । इस अवसर सभी छात्र-छात्रायें विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मीनू बालियान ने किया।