WhatsApp कल से इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम, सैमसंग और एप्पल के फोन भी हैं लिस्ट में शामिल

WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट 1 नवंबर 2021 को जारी होने वाला है. इस अपडेट के बाद इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कई डिवाइस में काम नहीं करेगा. यहां पर आपको उन डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें वॉट्सऐप 1 नवंबर से से काम नहीं करेगा.

1 नवंबर के बाद WhatsApp कई डिवाइस में काम नहीं करेगा
लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर पहले की तरह काम करता रहेगा WhatsApp
पुराने आईफोन्स में भी काम नहीं करेगा वॉट्सऐप
WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट कल यानी 1 नवंबर 2021 को जारी होने वाला है. इस अपडेट के बाद WhatsApp कई डिवाइस में काम नहीं करेगा. इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे. WhatsApp के नए अपडेट से पुराने फोन या ऑपरेटिंग सिस्टम में ये ऐप नहीं चलेगा.

इससे फोन यूजर्स को या तो अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा या उन्हें नया फोन लेना होगा. ज्यादातर पुराने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट में अपडेट नहीं हो पाएगा इस वजह से यूजर्स के पास नया फोन लेने का ऑप्शन ही बचता है.

WhatsApp का ये अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड फोन ही नहीं बल्कि दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन को भी प्रभावित करेगा. इसका मतलब अगर आपके पास पुराना आईफोन है तो आप उसमें भी 1 नवंबर के बाद वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे.

WhatsApp को अगर आप लगातार यूज करते रहना चाहते हैं आपके एंड्रॉयड फोन का OS 4.1 या उससे ज्यादा होना चाहिए. इसी तरह अगर आप आईफोन यूजर है तो आपका आईफोन iOS 10 या उससे अधिक वर्जन पर होना चाहिए. KaiOS 2.5.0 या उससे नए OS पर भी वॉट्सऐप पहले की तरह काम करता रहेगा.

इन सॉफ्टवेयर से कम वर्जन पर चलने वाले फोन्स में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. यहां पर आपको उन डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें वॉट्सऐप 1 नवंबर से से काम नहीं करेगा.

कंपनी के अनुसार वॉट्सऐप 1 नवंबर से इस डिवाइस पर काम नहीं करेगा:-

Samsung: Galaxy Trend Lite, Galaxy Trend II, Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core, Galaxy Ace 2.

ZTE: Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987 and Grand Memo.

Sony: Xperia Miro, Xperia Neo L, and Xperia Arc S.

Alcatel, Archos 53 Platinum, HTC Desire 500, Caterpillar Cat B15, Wiko Cink Five, and Wiko Darknight, Lenovo A820 UMi X2, Run F1, THL W8.

LG: Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II, Dual Optimus L5, Best L5 II, Optimus L5, Dual Best L3 II, Optimus L7, Optimus L7, Dual Best L7 II, Optimus F6, Enact Optimus F3, Best L4 II, Best L2 II, Optimus Nitro HD, Optimus 4X HD and Optimus F3Q.

Huawei: Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, and Ascend D2.

AajTak